आज हम चर्चा करने वाले हैं यूपी टेट एग्जाम के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में|
अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार के स्कूलों में विद्यालयों में तो आपको यूपीटेट क्वालीफाई करना ही करना है तभी आप शिक्षक बन सकते हैं उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूलों में|
अब अगर आपको यूपीटेट क्वालीफाई करना है तो आपको उसका एग्जाम पैटर्न और उसका डिटेल सिलेबस बड़े ही अच्छे ढंग से पता होना चाहिए|
हम आपको यहां पर यूपी टेट एग्जाम पैटर्न और उसका डिटेल सिलेबस की पीडीएफ हिंदी भाषा में उपलब्ध करा रहे हैं|
यहां पर एग्जाम पैटर्न पेपर वन तथा पेपर दो दोनों का दिया गया है जिसे आप डाउनलोड करके देख सकते हैं |
आप यहां से यूपी टेट का एग्जाम पैटर्न की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं|
See also –Best Government Job For Women In India 2022
UPTET Exam Pattern Pdf Download in Hindi
UPTET Detail syllabus pdf in hindi download
आप यहां से यूपी टेट का डिटेल सिलेबस हिंदी भाषा में पीडीएफ की तरह डाउनलोड कर सकते हैं
और उम्मीद करता हूं कि आपकी सभी समस्याओं का हल हो गया होगा आप बड़े ही अच्छे से इत्मीनान से पीडीएफ को पढ़िए और अपनी तैयारी की शुरुआत कीजिए|
ऑफिशियल वेबसाइट तथा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक कीजिए|
FAQ-
Ans. यूपी टेट परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है|
Ans. sarkarisyllabus.com
Ans. 1- बाल विकास 2- भाषा प्रथम- हिंदी भाषा 3- द्वितीय- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत 4 – गणित 5- पर्यावरण अध्यन (EVS)