UP SWD IAS/ PCS Free Coaching Syllabus Selection process- so here we will discuss the detailed syllabus and exam pattern of Uttar Pradesh Samaj Kalyan Vibhag IAS PCS free coaching in Hindi.
समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आईएएस एवं पीसीएस परीक्षाओं के लिए फ्री में कोचिंग कराई जाती है|
इस कोचिंग की अवधि 10 माह होती है और कोचिंग सत्र का आरंभ प्रति वर्ष नवंबर माह से किया जाता है|
यह कोचिंग उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए ही होती है|
एससी एसटी ओबीसी वर्ग के पुरुष एवं महिलाएं अभ्यर्थी इस में भाग ले सकते हैं|
See Also – Career in Online Teaching
UP SWD IAS/ PCS Free Coaching Selection process
प्रवेश परीक्षा की अवधि 2 घंटे अर्थात 120 मिनट की होती है|
प्रश्न पत्र हिंदी माध्यम में होता है तथा कोचिंग भी हिंदी माध्यम में ही करवाई जाती हैं|
प्रवेश परीक्षा में हंड्रेड क्वेश्चन objective तरह के पूछे जाते हैं|
प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है|
इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है|
इस परीक्षा में चयन होने के बाद, जब आप अपना कोचिंग सेंटर चुन लेते हैं तो ₹2000 उस कोचिंग सेंटर में कॉशन मनी के तौर पर जमा कराने पड़ते हैं|
इस परीक्षा में भाग लेने की एक और शर्त है कि उनके अभिभावकों की आय 600000 से अधिक नहीं होनी चाहिए सालाना|
इस coaching में आप अधिकतम दो बार पढ़ सकते हैं|
See Also –best b.sc courses after 12th science
इस कोचिंग की उम्र सीमा तथा शैक्षिक योग्यता आईएएस पीसीएस में मांगे जाने वाली योग्यता के बराबर होती है|
इसका मतलब यह हुआ अगर अब आईएएस, पीसीएस परीक्षाओं के लिए एलिजिबल हैं तो आप इस परीक्षा में भी भाग ले सकते हैं|
इसमें निशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ छात्रों के लिए mess तथा छात्रावास तथा पुस्तकालय की व्यवस्था उपलब्ध है|
कुल 7 कोचिंग संस्थान उत्तर प्रदेश में है जो उसमें आईएएस आईपीएस की कोचिंग करवाते है|
See Also – career in content writing
UP SWD IAS/ PCS Free Coaching Syllabus
अब हम बात करेंगे डिटेल सिलेबस के बारे में जो कि आपके रिटन एग्जाम में पूछा जाएगा
- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
- भारत एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का इतिहास
- भारत और विश्व भूगोल प्रकृति के सामाजिक और आर्थिक भूगोल
- भारतीय राजनीति और प्रशासन
- आर्थिक और सामाजिक विकास
- सतत विकास गरीबी समावेशन
- जनसांख्यिकी सामाजिक क्षेत्र की पहला दी
- राजनीतिक प्रणाली तथा पंचायती राज आयोग
- लोक नीति तथा अधिकारों के मुद्दे
- पर्यावरण परिस्थितिक
- जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन संबंधी मुद्दे
- सामान्य विज्ञान
- बोधगम्यता
- पारस्परिक कौशल व संचार कौशल
- तार्किक क्षमता
- निर्णय लेने और समस्या को सुलझाने की क्षमता
- सामान्य मानसिक योग्यता
- प्रारंभिक गणित के प्रश्न जय श्री की बीजगणित ज्यामिति और सांख्यिकी कक्षा 10 तक के लेवल के
- सामान्य हिंदी तथा सामान्य अंग्रेजी कक्षा 10 तक के लेवल के
FAQ-
Ans. NO
Ans. YES
Ans. please read the above paragraph
Ans. NO