UP Anganwadi Syllabus Exam Pattern-
आज हम बात करने वाले हैं उत्तर प्रदेश में आई हुई आंगनवाड़ी भर्तियों की चयन प्रक्रिया के बारे में हम जानेंगे कि आपका चयन इसमें किस तरह से होगा
मुख्यतः 3 पदों की वैकेंसी आई हुई है टोटल वैकेंसी उत्तर प्रदेश में 50,000 आई है जो कि विभिन्न जिलों में वितरित की गई है
Post Name – Anganwadi Worker, Mini Anganwadi Worker & Angawandi Helper
आंगनवाड़ी वर्कर तथा मिनी आंगन आंगनवाड़ी वर्कर के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा 10 पास रखी गई है तथा आंगनवाडी सहायक के लिए शैक्षिक योगिता कक्षा 5 पास रखी गई है
UP Anganwadi Exam Pattern-
अब हम चयन प्रक्रिया की बात करेंगे
- आंगनवाड़ी वर्कर तथा मिनी आंगनवाड़ी वर्कर तथा आंगनवाड़ी सहायिका का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा
- कोई लिखित एग्जाम तथा इंटरव्यू नहीं होगा
- सिर्फ एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जो कि आपके कक्षा 10 तथा कक्षा 12 तथा ग्रेजुएशन में आए अंको को जोड़कर बनाई जाएगी
- आपकी कक्षा 10 में तथा कक्षा 12 में तथा ग्रेजुएशन में आए अंको के प्रतिशत को जोड़कर उसमें 10 का भाग देकर जो अंक प्राप्त होगा वही अंक मेरिट के लिए जोड़े जाएंगे
उदाहरण के तौर पर-
एक परीक्षार्थी जिसका नाम ममता बनर्जी है उसने कक्षा 10 में 50% तथा कक्षा 12 में 60% तथा स्नातक में 70% अंक हासिल किए हैं
तो सबसे पहले इन अंको के प्रतिशत को जोड़ा जाएगा
तो 50% + 60% + 70% = 180%
अब इस 180 में 10 का भाग दे देंगे
तो 10 का भाग देने पर अंक 18
तो आप की मेरिट लिस्ट 18 अंकों के आधार पर बनाई जाएगी
मुद्दे की बात यह है कि जिसकी जितनी ज्यादा अंक उसी के आंगनवाड़ी में भर्ती होने की संभावना उतनी ज्यादा रहेगी क्योंकि इसकी चयन प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा तथा मौखिक परीक्षा नहीं है तो भ्रष्टाचार होने की संभावना काफी कम है वैकेंसी काफी ज्यादा है तो बहुत सारे बच्चों की नौकरी लगने पक्की है बस अपने पर भरोसा रखें
उम्मीद करता हूं आपको चयन प्रक्रिया के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी
अगर आपने ग्रेजुएशन से ज्यादा कोई जैसे कि आपने पोस्ट ग्रेजुएशन कर रखा है तो उसके अंक नहीं जोड़े जाएंगे सिर्फ और सिर्फ स्नातक स्तर तक ही अंक जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक कीजिए तथा यहीं से आप अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन भी भर सकते हैं
Read more about Careers-
so here we discuss UP Anganwadi Syllabus Exam Pattern.