हम यहां पर चर्चा करेंगे और बड़ी ही विस्तृत चर्चा करेंगे कि अगर आपको गणित बेहद पसंद है | परंतु आपके पास में एक समस्या रहती है गणित तो पसंद है परंतु केमिस्ट्री और फिजिक्स दोनों ही नहीं पसंद है | पर आप सब ने सुन रखा है कि अगर आपको मैथ से बीएससी करनी है तो आपको फिजिक्स और केमिस्ट्री भी लेनी पड़ेगी|

देखिए वह जमाने चले गए जब आपकोचुने हुए सुनंदा विषयों से ग्रेजुएशन या कुछ अन्य कोर्स कर सकते थे अब जमाना बदल गया है अब सब्जेक्ट ओं की भरमार है , तो अगर आप सिर्फ गणित से आगे बढ़ना चाहते हैं बीएससी करना चाहते हैं तो आप बीएससी ऑनर्स कर सकते हैं|
बीएससी ऑनर्स में सिर्फ आपको मैथ ही पढ़नी पड़ेगी क्योंकि अब बीएससी ऑनर्स सिर्फ मैथ से कर रहे हैं , अब यहां पर आपको ना ही केमिस्ट्री और ना ही फिजिक्स पढ़नी पड़ेगी |
भारत के कई नामी विश्वविद्यालय , कॉलेज बीएससी ऑनर्स गणित में मुहैया कराते हैं|
मैं कुछ विश्वविद्यालयों के नाम लेना चाहूंगा जैसे कि दिल्ली विश्वविद्यालय एवं बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जिसे बीएचयू के नाम से भी जानते जो कि आईआईटी का दर्जा भी दिया जा चुका है|
आप इन कॉलेजों में जाकर बीएससी ऑनर्स गणित में पढ़ाई कर सकते हैं|
उम्मीद करता हूं कि आपका समस्या का समाधान हो गया होगा|
यदि आपको कुछ और जानना पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करिए हम आपसे बेहद जल्द जुड़ने की कोशिश करेंगे|
READ MORE – A Career in Online Teaching